राष्ट्रीय सप्ताहिक आयरन एवं फ़ोलिक एसिड अनुपूरक कार्यक्रम

शुरुआतः जनवरी 2013 में।

उद्देश्यः एनीमिया जैसी चिंताजनक समस्या के समाधान करना।

नोडल मंत्रलयः स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास मंत्रलय।

लक्ष्यः करीब 1-3 करोड़ किशोर व किशोरियों को लाभ पहुंचाना है।