कुशियारा नदी पर भारत-बांग्लादेश के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

अगस्त 2022 में भारत-बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग की 38वीं मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान, दोनों देशों ने अंतरिम आधार पर कुशियारा नदी के पानी को साझा करने के लिए एक समझौता ज्ञापन के मसौदे को अंतिम रूप दिया।

प्रमुख बिंदु

  • इस बैठक में दोनों देशों ने नदियों के जल बंटवारे, बाढ़ के आंकड़ों को साझा करने, नदी प्रदूषण पर फोकस, अवसादन प्रबंधन पर संयुक्त अध्ययन, दोनों देशों के बीच नदी तट संरक्षण समेत आपसी हित के कई मुद्दों पर चर्चा की ।
  • गंगा, तीस्ता, मनु, मुहुरी, खोवाई, गुमटी, धरला, दूधकुमार आदि से संबंधित मुद्दों के सभी पहलू इस बैठक के दौरान अन्य नदियों पर भी चर्चा की गई।
  • इस बीच, दोनों पक्षों ने त्रिपुरा के सबरूम टाउन की पेयजल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए फेनी नदी जल संचयन स्थल के डिजाइन और इसके तकनीकी बुनियादी ढांचे को अंतिम रूप देने का स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि इस संबंध में अक्टूबर 2019 में दोनों देशों के बीच एक समझौता ज्ञापन अस्तित्व में आया था।