​केसर का कटोरा परियोजना

हाल ही में, दक्षिण सिक्किम के यांगंग गांव में एक पायलट परियोजना के रूप में केसर की खेती का सफल प्रयोग किया गया।

  • उत्तर पूर्वी प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग एवं प्रसार केंद्र (NECTAR) केसर के उत्पादन (कश्मीर तक सीमित) को पूर्वाेत्तर के कुछ हिस्सों तक विस्तारित करने हेतु प्रयास कर रहा है।
  • इस परियोजना के तहत NECTAR ने केसर की खेती के लिए अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में कुछ क्षेत्रें की पहचान की है।
  • इसके अंतर्गत मेघालय में चिन्हित स्थलों में बारापानी, चेरापूंजी, मौसमाई, शिलांग और लालिंगटॉप शामिल हैं।