कोडेक्स एलेमेंट्रिस कमीशन (Codex Alimentarius Commission: CAC) खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) और WHO के संयुत्तफ़ खाद्य मानक कार्यक्रम के कार्यान्वयन से संबंधित सभी मामलों के लिए उत्तरदायी निकाय है। इस आयोग की सदस्यता अंतर्राष्ट्रीय खाद्य मानकों में रुचि रऽने वाले FAO और WHOके सभी सदस्य राष्ट्रों तथा सहयोगी सदस्यों को प्रदान की जा सकती है।