​​कोडेक्स कमेटी ऑन स्पाइसेस एंड कलिनरी हर्ब्स (CCSCH)

यह CAC के अंतर्गत एक समिति है।

उद्देश्य: मसालों तथा खाने में इस्तेमाल होने वाली जड़ी-बूटियों के लिए विश्वव्यापी मानकों का विकास एवं विस्तार करना है।

CCSCH की अध्यक्षता: भारत द्वारा की जाती है।