​​अरोमा मिशन

सुगंधित उत्पाद क्षेत्रक में रूपांतरणकारी बदलाव लाने के लिए अरोमा मिशन की परिकल्पना की गई है।

  • इस परिवर्तन के लिए कृषि, प्रसंस्करण और उत्पाद विकास के क्षेत्रें में वांछित हस्तक्षेप किये जा रहे हैं। इससे सुगंधित उत्पाद से जुड़े उद्योग के विकास और ग्रामीण रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
  • अरोमा मिशन के पहले चरण के दौरान, CSIR ने 6,000 हेक्टेयर भूमि पर उत्पादन करने में मदद की है। इसमें CSIR ने 46 आकांक्षी जिलों को शामिल किया है।
  • मिशन के दूसरे चरण में 45,000 से अधिक कुशल मानव संसाधनों को शामिल किये जाने का प्रस्ताव है। साथ ही 75,000 से अधिक कृपक परिवारों को लाभान्वित किया जाएगा।