पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ नेपाल के नए प्रधानमंत्री

दिसंबर 2022 को राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने सीपीएन-माओवादी सेंटर (सीपीएन-एमसी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल “प्रचंड” को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। प्रचंड को संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के मुताबिक देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। 275 सीटों की संसद में प्रचंड की माओवादी पार्टी ने 32 सीटें जीती थीं। प्रचंड 2008-2009 में और फिर 2016-17 मेंप्रधानमंत्री पद पर रह चुके हैं।

  • वर्ष 2015-2016 और वर्ष 2018-2021 तक ओली के कार्यकाल के दौरान संबंधों में कड़वाहट के बाद वर्ष 2021 में देउबा के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात् भारत-नेपाल संबंधों में सुधार हुआ था।