शुरुआत : 24 फरवरी, 2019
लाभार्थी : यह योजना वास्तविक रूप से केवल छोटे एवं सीमांत किसानों (एसएमएफ) के लिए शुरू की गई थी, जिनके पास संयुक्त रूप से 2 हेक्टेयर तक की भू-जोत थी, लेकिन बाद में दिनांक 1 जून, 2019 से इस योजना का विस्तार करके सभी किसानों के लिए उनकी भू-जोत के आकार को ध्यान में रखे बिना कर दिया गया।
लक्ष्य और उद्देश्य : किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्हें कृषि की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने करने के लिए तथा कृषि सम्बन्धी गतिविधियों के साथ-साथ घरेलू जरूरतों के खर्च को वहन करने में सक्षम बनाना है, तथा सभी भू-जोतधारक किसानों के परिवारों की आय को बढ़ाना है, जो उच्च आय स्थिति से संबंधित कुछ अपवर्जन मानदण्डों के अधीन है।