प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधान (संशोधान) नियम, 2018

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने मार्च, 2018 में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन (संशोधन) नियम 2018 [Plastic Waste Management (Amendment) Rules 2018, को अधिसूचित कर दिया।

  • संशोधित नियमों में यह व्यवस्था की गई है कि उस बहुपरतीय प्लास्टिक (Multilayered Plastic-MLP) पर प्रतिबंध होगा, जिसका दोबारा इस्तेमाल संभव नहीं होता या जिसका कोई वैकल्पिक इस्तेमाल नहीं है।
  • संशोधित नियमों में उत्पादक/आयातक/ब्रांड मालिक के पंजीकरण के लिए एक केंद्रीय पंजीकरण प्रणाली (Central Registration System) भी निर्धारित की है।

बायोरेमीडिएशन

  • बायोरेमीडिएशन एक उपचार प्रक्रिया है, जो खतरनाक पदार्थों को तोड़कर व निम्नीकरण करके उन्हें कम विषाक्त या गैर विषैले पदार्थों में रूपांतरित करने के लिए स्वाभाविक रूप से उत्पन्न होने वाले सूक्ष्मजीवों (खमीर, कवक या बैक्टीरिया) का उपयोग करती है।
  • सूक्ष्मजीव (Microorganisms), मनुष्यों की तरह, पोषक तत्वों और ऊर्जा के लिए कार्बनिक पदार्थों को खाते और पचाते हैं।
  • हालांकि कुछ सूक्ष्मजीव ईंधन या सॉल्वैंट्स जैसे कार्बनिक पदार्थों को भी पचा सकते हैं, जो कि मनुष्यों के लिए खतरनाक है।
  • सूक्ष्मजीव, कार्बनिक संदूषित पदार्थों (Organic Contaminants) को गैर-हानिरहित उत्पादों (मुख्य रूप से CO2 व H2O) में तोड़ते हैं।
  • बायोरेमीडिएशन तकनीक सूक्ष्मजीवों के विकास में सहायता करती है और उनके लिए इष्टतम पर्यावरणीय स्थिति बनाकर माइक्रोबियल आबादी को बढ़ाती है, ताकि ये सूक्ष्मजीव अधिक से अधिक संदूषकों या विषैले पदार्थों को अपघटित कर सकें।