बैटरी अपशिष्ट प्रबंधान नियम, 2022

हाल ही में पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रलय ने बैटरी अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2022 अधिसूचित किए हैं। नए नियम बैटरी (प्रबंधन और हैंडलिंग) नियम, 2001 का स्थान लेंगे।

उद्देश्यः अपशिष्ट बैटरियों का पर्यावरण अनुकूल प्रबंधन सुनिश्चित करना और चक्रीय (सर्कुलर) अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना।

  • ये नियम सभी प्रकार की बैटरियों पर लागू होंगे। इनमें इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी, पोर्टेबल बैटरी, ऑटोमोटिव बैटरी और औद्योगिक बैटरी भी शामिल हैं।

प्रमुख बिंदुः इन नियमों से विस्तारित उत्पादक उत्तरदायित्व (EPR) प्रमाण-पत्रों के आदान-प्रदान के लिए एक तंत्र और केंद्रीकृत ऑनलाइन पोर्टल स्थापित हो सकेगा।

  • प्रदूषक द्वारा भुगतान सिद्धांत के आधार पर, EPR लक्ष्यों को पूरा न करने पर पर्यावरणीय क्षतिपूर्ति का भुगतान करना पड़ेगा।
  • अपशिष्ट बैटरियों के संग्रह और पुनर्चक्रण/नवीनीकरण करने वाले नए उद्योगों की स्थापना और उद्यमशीलता को बढ़ावा देंगे।
  • निर्धारित रिकवरी लक्ष्य वित्त वर्ष-2025 के लिए 70%, वित्त वर्ष-26 के लिए 80% तथा वित्त वर्ष-27 और आगे के लिए 90% तय किए गए हैं।
  • नए नियमों के तहत नई बैटरियों के निर्माण में कुछ निश्चित मात्रा में रिसाइकिल की गई सामग्री का उपयोग निर्धारित किया गया है।
  • ऑनलाइन पंजीकरण और रिपोर्टिंग।