ई-कचरा प्रबंधान नियम

ई-कचरा प्रबंधन नियम (E-waste Management Rules), 2016 अक्टूबर 2016 से प्रभाव में आया है। ये नियम प्रत्येक निर्माता, उत्पादनकर्त्ता, उपभोक्ता, विक्रेता, अपशिष्ट संग्रहकर्त्ता, उपचारकर्त्ता व उपयोग-कर्त्ताओं आदि सभी पर लागू होता है।

  • अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों को औपचारिक रूप दिया जाएगा और श्रमिकों को ई-कचरे के प्रबंधन हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा।