अन्य पारंपरिक मुद्दे

तुलबुल जल परिवहन परियोजनाः भारत ने 1984 में तुलबुल जल परिवहन परियोजना को प्रारम्भ किया था। इस परियोजना का उद्देश्य सूखे के मौसम में झेलम नदी के पानी को नियन्त्रित कर वूलर झील और सुपोर क्षेत्र के बीच पानी की मात्र बनाए रखना है, जिससे वर्ष भर इस क्षेत्र में जल परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो सके। पाकिस्तान शुरू से ही इस परियोजना का विरोध करता रहा है।

सर क्रीक विवादः सर क्रीक गुजरात में कच्छ की खाड़ी और पाकिस्तान में सिन्ध की सीमा पर स्थित एक 60 किमी. का ज्वारीय नदी चैनल है। यह भारत-पाक सीमा के बीच स्थित है और यह किस देश की सीमा में आता है, अभी तक निर्धारित नहीं हो पाया है।

सियाचीन विवादः सागर तल से लगभग 6 हजार मीटर की ऊंचाई पर लगभग 10 किमी क्षेत्र में फैला हुआ है।

चीन का सिक्यांग क्षेत्रः अफगानिस्तान एवं मध्य एशिया के स्थानों की निगरानी रखे जाने के लिहाज से इस क्षेत्र का अत्यंत सामरिक महत्व है।

सिंधु जल बंटवाराः 1960 में विश्व बैंक की मध्यस्थता में भारत-पाक के मध्य सिंधु जल विभाजन संधि हुई। इसका उद्देश्य सिंधु एवं उसकी सहायक नदियों के जल का बंटवारा है। इस संधि के तहत पूरे नदी क्षेत्र को तीन नदियों में बांटा गया है; जिसमें भारत तीन नदियों यथा-सतलज, ब्यास एवं रावी का प्रयोग कर सकता है।

PoK का मुद्दाः पाक अधिकृत कश्मीर, कश्मीर का वह भाग है, जिस पर पाकिस्तान अपना अधिकार जताता है। भारत इस मुद्दे को लेकर संयुक्त राष्ट्र में भी जा चुका है।