भारत-पाकिस्तान के मध्य प्रमख परियोजना

  • किशनगंगा जलविद्युत परियोजना (KYP): यह झेलम नदी पर अवस्थित है।
  • रतले जलविद्युत परियोजनाः इसका निर्माण चिनाब नदी पर किया गया है।
  • पाकल दुल जलविद्युत परियोजनाः यह मारुसुदर नदी (चिनाब की सहायक नदी) पर है।
  • मियारनाला नदी (चिनाब की सहायक नदी) पर मियार बांध और चिनाब पर लोअर कलनाई के संबंध में भी आपत्ति व्यक्त की गई है।