वर्षः 1960; मध्यस्थताः विश्व बैंक
प्रावधानः बांधों, लिंक नहरों, बैराजों और नलकूपों विशेष रूप से सिंधु नदी पर तारबेला बांध व झेलम नदी पर मंगला बांध के वित्तपोषण एवं निर्माण का प्रावधान किया गया था।
नदियों का विभाजनः सिंधु नदी तंत्र की नदियों को पूर्वी और पश्चिमी नदियों में विभाजित किया गया है। भारत को पूर्वी नदियों यथा सतलज, ब्यास और रावी का संपूर्ण जल तथा पश्चिमी नदियों यथा सिंधु, झेलम और चिनाब का जल का अधिकांश भाग पाकिस्तान को आवंटित किया गया है।