करतारपुर कॉरिडोर

करतारपुर कॅरिडोर भारत के पंजाब राज्य में स्थित डेरा बाबा नानक साहिब गुरुद्वारे को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवल जिले में स्थित पवित्र स्थल गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर से जोड़ता है। यह कॉरिडोर रावी नदी से होकर गुजरता है। गुरुद्वारा दरबार साहिब का निर्माण वर्ष 1921-1929 के मध्य पटियाला के महाराज द्वारा कराया गया था।