ऑपरेशन सर्द हवा

23 जनवरी से 28 जनवरी तक, सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने राजस्थान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ऑपरेशन ‘सर्द हवा’ (Operation Sard Hawa) शुरू किया।

  • इस ऑपरेशन के तहत क्षेत्र में घने कोहरे के कारण होने वाली घुसपैठ की घटनाओं को रोकने के लिए चौकसी बढ़ाई गई।
  • BSF की स्थापना वर्ष 1965 में की गई थी। यह एक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) है। यह केंद्र सरकार के अधीन कार्य करता है।
  • BSF प्रतिवर्ष गर्मियों में “ऑपरेशन गर्म हवा” और सर्दियों में “ऑपरेशन सर्द हवा” आयोजित करता है।
  • BSF को पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमाओं पर तथा वामपंथी उग्रवाद आदि से प्रभावित क्षेत्रें में भी तैनात किया गया है।