निदान/ NIDAAN पोर्टल

मादक पदार्थों के अपराधियों (तस्करी, विक्रय आदि गतिविधियों में लिप्त) के डेटाबेस के लिए ‘निदान पोर्टल’ [नेशनल इंटीग्रेटेड डेटाबेस ऑन अरेस्टेड नार्का- ऑफेंडर्स’: Nidaan (National Integrated Database on Arrested Narco Offenders)], शुरू किया गया है।

  • यह पोर्टल विभिन्न केंद्रीय और राज्य अभियोजन एजेंसियों द्वारा मादक पदार्थों के अपराधियों का डेटा प्राप्त करने के लिए ‘वन-स्टॉप समाधान’ है।
  • निदान अपनी तरह का पहला डेटाबेस पोर्टल है। यह पहले लॉन्च किए गए नारकोटिक्स कोऑर्डनेशन मेकेनिज्म (NCORD) पोर्टल का हिस्सा है।
  • विकसित करने वाला एजेंसीः नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो’ (NCB)।
  • यह ICJS (इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम) और ई- प्रिजन (क्लाउड-आधारित एप्लिकेशन) रिपॉजिटरी से डेटा प्राप्त करता है।
  • इसे अपराध और अपराधियों की निगरानी की नेटवर्क प्रणाली या CCTNS के साथ एकीकृत करने की योजना है।