मादक पदार्थों के अपराधियों (तस्करी, विक्रय आदि गतिविधियों में लिप्त) के डेटाबेस के लिए ‘निदान पोर्टल’ [नेशनल इंटीग्रेटेड डेटाबेस ऑन अरेस्टेड नार्का- ऑफेंडर्स’: Nidaan (National Integrated Database on Arrested Narco Offenders)], शुरू किया गया है।
यह पोर्टल विभिन्न केंद्रीय और राज्य अभियोजन एजेंसियों द्वारा मादक पदार्थों के अपराधियों का डेटा प्राप्त करने के लिए ‘वन-स्टॉप समाधान’ है।
निदान अपनी तरह का पहला डेटाबेस पोर्टल है। यह पहले लॉन्च किए गए नारकोटिक्स कोऑर्डनेशन मेकेनिज्म (NCORD) पोर्टल का हिस्सा है।
विकसित करने वाला एजेंसीः नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो’ (NCB)।
यह ICJS (इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम) और ई- प्रिजन (क्लाउड-आधारित एप्लिकेशन) रिपॉजिटरी से डेटा प्राप्त करता है।
इसे अपराध और अपराधियों की निगरानी की नेटवर्क प्रणाली या CCTNS के साथ एकीकृत करने की योजना है।