न्यूट्रिशन स्मार्ट विलेज कार्यक्रम

ग्रामीण क्षेत्रें में कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में नवम्बर 2021 से न्यूट्रिशन स्मार्ट विलेज कार्यक्रम शुरू किया है।

  • इसके अंतर्गत देश के 75 गांवों में कुपोषण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए ऑल इंडिया कोर्डिनेटेड रिसर्च प्रोजेक्ट ऑन वुमेन इन एग्रीकल्चर के नेटवर्क से 75 गांवों को जोड़ा गया है।

उद्देश्यः आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग में कुपोषण को खत्म करना है। साथ ही महिलाओं और बच्चों को कुपोषण की समस्या से निजात दिलाना है। कुपोषण मुत्तफ़ से पोषण यु गांव बनाने के लिए न्यूट्री-विलेज, न्यूट्री फूड, न्यूट्री डाईट और न्यूट्री थाली को एकीकृत किया जा रहा है।

  • यह देश में 1975 से शुरू एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम के साथ ही आंगनवाड़ी योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (2017), पोषण अभियान (2018) को उसके वास्तविक हितग्राहियों से संबद्ध करते हैं।