पोषण अभियान प्रगति रिपोर्ट

हाल ही में नीति आयोग ने पोषण अभियान पर चौथी प्रगति रिपोर्ट जारी की है। यह द्वि-वार्षिक प्रगति रिपोर्ट है।

  • यह रिपोर्ट महिला और बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभागों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की गतिविधियों के एकीकरण, नवाचार, क्षमता निर्माण और कार्यान्वयन से सम्बंधित प्रगति का आकलन करती है।
  • इस रिपोर्ट में कार्यक्रम के कार्यान्वयन, पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं पर कोविड-19 महामारी के प्रभाव का आकलन किया गया है।

पोषण वाटिका

  • आयुष मंत्रलय के साथ संयुत्तफ़ रूप से महिला और बाल विकास मंत्रलय (MWCD) के विभिन्न हस्तक्षेपों के तहत लगभग 4.37 लाख आंगनवाड़ी केंद्रों ने पोषण वाटिका की स्थापना की गई है।
  • उद्देश्यः जैविक रूप से घरेलू सब्जियों और फलों के माध्यम से पोषण की आपूर्ति करना है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मिट्टी की गुणवत्ता बनी रहे।
  • 8 मार्च, 2018 को सरकार द्वारा पोषण अभियान (राष्ट्रीय पोषण मिशन) शुरू किया गया था।
  • पोषण अभियान के अंतर्गत हर साल सितंबर के महीने में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है।