जनवरी, 2022 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) द्वारा असम राज्य में निरामय परियोजना की शुरुआत की गई।
इसे पीरामल स्वास्थ्य (NGO) और सिस्को (प्रौद्योगिकी कंपनी) के सहयोग से आरंभ किया गया है। यह परियोजना राज्य में सार्वजनिक स्वास्थ्य देऽभाल वितरण को मजबूत करने के लिए डिजिटल स्वास्थ्य प्रौद्योगिकी के एकीकरण को प्रतिबिंबित करेगी।
उद्देश्यः राज्य में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत को सुविधाजनक बनाने के लिए पीरामल स्वास्थ्य और सिस्को को प्राप्त हुए अनुभव का लाभ उठाना है।
यह एक डिजिटल स्वास्थ्य परियोजना है।
यह समेकित प्रौद्योगिकी मंच-अमृत/AMRIT (एकीकृत तकनीकों के माध्यम से सुलभ चिकित्सा रिकोर्ड) पर आधारित है।
पीरामल स्वास्थ्य द्वारा प्रारंभ ‘अमृत’ (Accessible Medical Records Via Integrated Technologies) सार्वजनिक प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल हेतु लाभार्थियों के इलेक्ट्रॉनिक स्वास्थ्य
रिकॉर्ड बनाने तथा संग्रहीत करने के लिए एक एकीकृत प्रौद्योगिकी मंच है।
पहल का महत्वः स्वास्थ्य पर होने वाले अत्यधिक व्यय को कम करना, सुदूर क्षेत्रें तक स्वास्थ्य सेवा का विस्तार करना इत्यादि।