मंजूरीः 1 दिसंबर, 2017 को।
शुरुआतः 1 जनवरी, 2018 से।
उद्देश्यः बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं की पोषण स्थिति में सुधार करना है।
नोडल मंत्रलयः महिला एवं बाल विकास मंत्रलय।
क्रियान्वयन मंत्रलयः पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रलय तथा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रलय।
लक्ष्यः इस मिशन के तहत प्रतिवर्ष बौनापन (स्टंटिंग) या अल्पविकास, अल्पपोषण और जन्म के समय अल्पभार वाले बच्चों में 2 प्रतिशत और एनीमिया में 3 प्रतिशत तक कमी लाना है।