29 मार्च, 2022 को ‘दिल्ली राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण’ (Delhi State Legal Services Authority – DSLSA) ने राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women – NCW) के सहयोग से एक कानूनी सहायता क्लिनिक आरंभ किया है।
उद्देश्यः महिलाओं द्वारा दर्ज की गई सभी शिकायतों को हल करने के लिए एकल-िऽड़की सुविधा के रूप में कार्य करना है।
संचालनः राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यालय द्वारा।