वैश्विक लैंगिक अंतराल रिपोर्ट, 2022

विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने वर्ष 2022 के लिये अपने वैश्विक लैंगिक अंतराल (Global Gender Gap-GGG) सूचकांक में भारत को 146 देशों में से 135वें स्थान पर रखा है। इस सूचकांक को वर्ष 2006 में शुरू किया गया था।

उद्देश्यः लैंगिक अंतराल को समाप्त करने के लिए सबसे प्रभावी नीतियों की पहचान करने में सहायता करना है।

उच्चतम एवं निम्नतम देशः फिनलैंड, नॉर्वे, न्यूजीलैंड और स्वीडन क्रमशः सूची में शीर्ष पांच देश हैं तथा अफगानिस्तान सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला देश है।

भारत के पड़ोसी देशों की स्थितिः बांग्लादेश (71), नेपाल (96), श्रीलंका (110), मालदीव (117), भूटान (526), पाकिस्तान (145) और अफगानिस्तान (146)।

भारत का स्कोरः भारत का समग्र स्कोर 0.625 (वर्ष 2021 में) से बढ़कर 0-629 हो गया है, जो पिछले 16 वर्षों में सातवां उच्चतम स्कोर है।

प्रमुख आयामः आर्थिक भागीदारी एवं अवसर, शिक्षा का अवसर, स्वास्थ्य एवं उत्तरजीविता तथा राजनीतिक सशत्तिफ़करण।

आयामों के अनुसार भारत की स्थिति

सूचकांक/उप-सूचकांक

2022 (146 देश)

2021 (156 देश)

रैंक

स्कोर

रैंक

स्कोर

आर्थिक भागीदारी एवं अवसर

143वां

0.350

151

0.326

शिक्षा का अवसर

107वें

0.961

114

0.962

स्वास्थ्य तथा उत्तरजीविता

146वें

0.937

155

0.937

राजनीतिक सशत्तिफ़करण

48वां

0.267

51

0.276

वैश्विक लैंगिक अंतराल सूचकांक

135वां

0.629

140वां

0.276