गहन मिशन इंद्रधानुष 4.0

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 7 फरवरी, 2022 को वर्चुअली ‘गहन मिशन इंद्रधनुष 4.0’ (IMI 4.0) को आरंभ किया।

प्रमुख तथ्य

  • भारत वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला रहा है, जिसमें 3 करोड़ से अधिक गर्भवती महिलाओं और 2-6 करोड़ बच्चों को सालाना सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (Universal Immunisation Programme) के माध्यम से कवर किया जाता है।
  • यह कार्यक्रम, टीकाकरण योजना में अब तक व्याप्त कमियों को पूरा करने के साथ-साथ सार्वभौमिक टीकाकरण के लिए स्थायी लाभ अर्जित करने में मदद करेगा।
  • IMI 4.0 का पहला चरण, फरवरी 2022 से अप्रैल 2022 के दौरान लागू किया गया। पहले चरण में, 11 राज्यों असम, गुजरात, उत्तराखंड, मेघालय, जम्मू और कश्मीर, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा को शामिल किया गया हैं।

गहन मिशन इंद्रधानुष

  • शुरुआतः 8 अक्टूबर, 2017।
  • स्थानः गुजरात के वाडनगर

गहन मिशन इन्द्रधानुष 2.0

  • गहन मिशन इन्द्रधनुष 2.0 की दिसम्बर, 2019 से मार्च, 2020 तक आयोजना किया गया है। पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम (एफआईसी), वैक्सीन निवार्य रोगों तथा अन्य कारणों के बोझ के आधार पर राज्यों में (यूपी और बिहार को छोड़कर) कुल 272 जिलों की पहचान की गई।