भारतीय पशुचिकित्सा परिषद

भारतीय पशुचिकित्सा परिषद एक संविधिक निकाय है।

इसे भारतीय पशुचिकित्सा परिषद अधिनियम 1984 के उपबंधों के तहत गठित किया गया है।

कार्य : देशभर में सभी पशुचिकित्सा संस्थानों में पशुचिकित्सा शिक्षा विनियम के न्यूनतम मानक के जरिए पशुचिकित्सा शिक्षा के एक-समान मानक बनाए रखने के लिए और पशुचिकित्सा प्रैक्टिस को विनियमित करता है।