​पशुपालन अवसंरचना विकास कोष (एएचआईडीएफ)

स्थापना: वर्ष 2020 में। एएचआईडीएफ एफपीओ, व्यत्तिफ़गत उद्यमी, एमएसएमई, धारा 8 कंपनियों तथा निजी कंपनियों द्वारा डेयरी एवं मांस प्रसंस्करण के लिए बुनियादी ढांचे की स्थापना और पशु चारा संयंत्रें की स्थापना में निवेश की सुविधा प्रदान करता है।

  • इस योजना के तहत केंद्र सरकार उधारकर्ता को 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान और कुल उधार के 25 प्रतिशत तक क्रेडिट गारंटी प्रदान करती है।