स्थापना: वर्ष 2020 में। एएचआईडीएफ एफपीओ, व्यत्तिफ़गत उद्यमी, एमएसएमई, धारा 8 कंपनियों तथा निजी कंपनियों द्वारा डेयरी एवं मांस प्रसंस्करण के लिए बुनियादी ढांचे की स्थापना और पशु चारा संयंत्रें की स्थापना में निवेश की सुविधा प्रदान करता है।
इस योजना के तहत केंद्र सरकार उधारकर्ता को 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान और कुल उधार के 25 प्रतिशत तक क्रेडिट गारंटी प्रदान करती है।