​​ग्लोबल नेटवर्क अगैंस्ट फ़ूड क्राइसिस

स्थापनाः वर्ष 2016 के विश्व मानवीय शिखर सम्मलेन में

स्थापनाकर्ताः यूरोपीय संघ, खाद्य एवं कृषि संगठन और विश्व खाद्य कार्यक्रम द्वारा।

उद्देश्यःखाद्यसंकटों की रोकथाम करना, खाद्य संकटों के लिए तैयार रहना, खाद्य संकटों से निपटने के लिए प्रतिक्रियात्मक उपाय करना तथा भुखमरी की समाप्ति से सम्बंधित सतत विकास लक्ष्य का समर्थन करना है।