भारत और ब्रिटेन 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना से भी अधिक करने का एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय करते हुए एक ‘उन्नत व्यापार साझेदारी’ (Enhanced Trade Partnership- ETP) का शुभारंभ किया है।
‘उन्नत व्यापार साझेदारी’ (ईटीपी) के एक हिस्से के रूप में भारत और यूनाइटेड किंगडम ने एक व्यापक एवं संतुलित एफटीए (मुक्त व्यापार समझौता) पर बातचीत करने के लिए एक रोडमैप पर भी सहमति जताई है।
भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच ‘उन्नत व्यापार साझेदारी’ (ईटीपी) से दोनों देशों में हजारों प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।
इसके तहत पहली बार भारत में संबंधित व्यापार बाधाओं में ब्रिटेन में फलों के उत्पादकों को ब्रिटिश सेब, नाशपाती और कुइन (Quince) का निर्यात करने में सक्षम बनाने के लिये प्रतिबंध को हटाना शामिल है।