ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वह देश में वर्तमान राजनीतिक अस्थिरता के परिदृश्य में पिछले 50 दिनों के भीतर सत्ताधारी कंजरवेटिव पार्टी के तीसरे प्रधानमंत्री हैं, इससे पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उसके बाद लिज को अविश्वास के माध्यम से पद से हटा दिया गया था। यह भारत और ब्रिटेन के लिये वैश्विक मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम करने एवं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में भारतीय मूल के व्यक्ति के उत्थान के साथ द्विपक्षीय संबंधों हेतु रोडमैप 2030 को लागू करने का एक अवसर है।