दोहा समझौता (वर्ष 2020)

अमेरिका और अफगानिस्तान के आतंकवादी समूहों के बीच 29 फरवरी 2020 को इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते का उद्देश्य अफगानिस्तान में विदेशी ताकतों की वापसी और आतंकवादी समूहों को दूर रखना था। भारत ने दोहा समझौते (वर्ष 2020) और अफगान शांति वार्ता के लिये अपने समर्थन की पुष्टि की है, साथ ही भारत ने अफगानिस्तान में ‘स्थायी शांति एवं सुलह’ के लियेभी अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है; क्योंकि भारत एक संप्रभु, एकजुट, स्थिर और लोकतांत्रिक अफगानिस्तान के दृष्टिकोण पर विश्वास करता है।