अगस्त, 2021 में, केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा ‘जल-मौसम संबंधी आपदाओं’ (Hydro-Meteorological Calamities) के कारण हुई मौतों के आंकड़े जारी किए गए हैं। जल-मौसम संबंधी आपदाओं और खतरों में अचानक बाढ़ आना (flash floods), बादल फटना (cloud burst) और भू-स्खलन (land slides) आदि को शामिल किया जाता है।