वैश्विक स्तर पर सीसा-युक्त पेट्रोल का प्रयोग समाप्त

अगस्त, 2021 को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, विश्व में ‘सीसा-युक्त’ पेट्रोल (leaded petrol) के उपयोग को समाप्त किया जा चुका है। जुलाई 2021 में अल्जीरिया के सर्विस स्टेशनों पर सीसा-युक्त पेट्रोल की बिक्री बन्द कर दी गई। इसके साथ ही आधिकारिक रूप से दुनिया भर में सीसा-युक्त पेट्रोल के इस्तेमाल पर अब पूरी तरह पाबन्दी लग गई है।

मुख्य बिंदुः वर्ष 1970 तक दुनिया भर में लगभग हर जगह पेट्रोल के उत्पादन में सीसे का इस्तेमाल किया जाता था।

  • वर्ष 1922 से, इंजन के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिये टेट्राएथिललेड को पेट्रोल में मिलाया जाता रहा है।
  • मगर, इस वजह से कई दशकों तक वायु, धूल, मृदा, पेयजल और फसलें प्रदूषण का शिकार हुई और यह मानव स्वास्थ्य के लिये भी समस्या बन गया।
  • वर्ष 2002 में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण एजेंसी ने पेट्रोल में सीसे के इस्तेमाल के उन्मूलन के लिये अपनी मुहिम शुरू की थी।
  • भारत द्वारा मार्च 2000 में ही ‘सीसा-युक्त’ पेट्रोल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। विश्व अर्थव्यवस्थाओं को प्रति वर्ष 2.4 ट्रिलियन डॉलर से अधिक की बचत हो सकेगी।