अगस्त, 2021 को आईआईटी मद्रास द्वारा ई-सोर्स (E-Source) नामक एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विकसित किया जा रहा है, जिसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक कचरे (ई-कचरे) से निपटने के लिए किया जाएगा। ई-कचरे से निपटने और प्रबंधन को औपचारिक रूप देने में यह ओपन-सोर्स समाधान का कार्य करेगा।
मुख्य बिंदुः ई-सोर्स, ई-कचरे से निपटने के लिए अर्थव्यवस्था के औपचारिक और अनौपचारिक हितधारकों को जोड़ेगा।
ई-कचरा
|