ओबीसी के लिए उद्यम पूंजी निधि

उद्यम पूंजी निधि स्कीम में पिछड़े वर्गों के लिए उद्यम पूंजी निधि (वीसीएफ-बीसी) नामक नए संघटक को शामिल किया गया है।

  • इस स्कीम को आईएफसीआई उद्यम पूंजी निधि लि- के माध्यम से कार्यान्वित किया जाता है।

उद्देश्यः भारत में पिछड़ा वर्ग जनसंख्या में उद्यमिता को बढावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कार्यान्वित करने के लिए यह एक सामाजिक क्षेत्र की पहल है।

  • पिछड़े वर्गों (बीसी) में उद्यमिता को बढ़ावा देना जो नवाचार और प्रौद्योगिकी उन्मुख हैं। पिछड़े वर्ग उद्यमियों को रियायती वित्त प्रदान करना जो समाज के लिए सम्पत्ति और मूल्य पैदा करेंगे और साथ ही लाभदायक व्यवसायों को बढ़ावा देंगे।
  • इस प्रकार कमाई गई परिसंपत्तियों से अगड़े/पिछड़े संबंध भी बनेंगे। इससे आगे समाज मेंश्रृंखला प्रभाव का निर्माण होगा।
  • बीसी उद्यमियों के लिए वित्तीय समावेशन बढाना और उन्हें पिछड़ा समाज के विकास के लिए प्रेरित करना।
  • बीसी उद्यमियों का आर्थिक विकास करना।
  • भारत में ओबीसी जनसंख्या के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार उत्पादन बढ़ाना।