अन्य पिछड़ा वर्गों के लिए मैट्रिक-पूर्व छात्रवृत्ति

इस योजना का उद्देश्य मैट्रिक-पूर्व स्तर पर अध्ययन कर रहे अन्य पिछड़े वर्गों के छात्रों को प्रेरित करना है।

  • अन्य पिछड़े वर्गों से संबंधित ऐसे छात्रों को छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती है जिनके माता-पिता/अभिभावकों की सभी स्रोतों से आय 2,50,000 रुपए वार्षिक से अधिक नहीं है।
  • यह योजना एक समिति निधि योजना है। संबंधित राज्य सरकार और संघ राज्य क्षेत्र प्रशासन द्वारा विधिवत् मान्यता प्राप्त ऐसे संस्थानों और मैट्रिक-पूर्व पाठ्यक्रमों के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध है।
  • इस योजना के तहत, राज्य सरकारों को 50 प्रतिशत केन्द्रीय सहायता प्रदान की जाती है जबकि संघ राज्य-क्षेत्रों के मामले में यह शत-प्रतिशत है।