इस योजना का उद्देश्य लक्ष्य-समूह अर्थात् ओबीसी/ डीएनटी/ईबीसी आदि की शैक्षणिक और सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए स्वैच्छिक क्षेत्र और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त तथा विकास निगम (एनबीसीएफडीसी) को शामिल करना है, ताकि उन्हें किसी एक क्षेत्र या दूसरे क्षेत्र में सवेतन रोजगार प्राप्त करने हेतु सक्षम बनाने के लिए उनके कौशल को अपग्रेड किया जा सके।