कॉर्पोरेट शासन, किसी कॉर्पोरेट संस्था के संचालन हेतु आवश्यक प्रणालियों, नियमों और रीतियों का एक समुच्चय होता है। सामान्यतया इसमें कर्मचारियों, प्रबंधकों और संगठन की कार्यप्रणाली संबंधी आचार संहिता को परिभाषित करने वाले निर्धारित मानक होते हैं, जिनके अनुसार संगठन और उसके कर्मचारियों से कार्य निष्पादन की अपेक्षा की जाती है।
कॉर्पोरेट गवर्नेंस के समक्ष चुनौतियाँ
हालांकि कॉर्पोरेट गवर्नेंस के बारे में सरकार द्वारा समय-समय पर दिशा-निर्देश जारी किये जाते हैं फिर भी एक प्रभावी कॉर्पोरेट प्रशासन के समक्ष कुछ प्रमुख चुनौतियां अक्सर विद्यमान रहती हैं-