सामान्य अर्थों में निष्पक्षता (Fairness) का तात्पर्य ‘बिना पक्षपात के सेवा सम्पादित करना’ है। वस्तुतः गैर तरफदारी और निष्पक्षता (Fairness) में कोई मौलिक अंतर नहीं है। निष्पक्षता गैर तरफदारी का ही सकारात्मक पहलू है।
निष्पक्षता (Fairness) मापन के आयाम
निष्पक्ष अथवा राजनीतिविहीन नौकरशाही की मूल शर्त यह होती है कि लोक-नौकरशाही को प्रशिक्षण और परम्परा के द्वारा एक ऐसे राजनीतिक संस्थान का रूप दे दिया जाये कि वह अपने राजनीतिक विचारों के प्रभाव के बिना सार्वजनिक नीतियों को लागू करे। कुछ आयामों का उल्लेख जिनके द्वारा निष्पक्षता की धारणा का मापन किया जा सकता है। ये है-
निष्पक्षता (Fairness) की आवश्यकता क्यों?
लोकसेवा में निष्पक्षता (Fairness)
लोक सेवकों की निष्पक्षता से तात्पर्य है कि वे राजनीतिक दृष्टि से तटस्थ रहेंगे और अपने पूरे सेवाकाल में निष्पक्ष रहेंगे।
लोक सेवा के प्रति समर्पणः समर्पण वह व्यक्तिगत गुण है जिसके तहत संबंधित व्यक्ति किसी भी कार्य को करने के लिए समय का प्रयोग बेहतर तरीके से करता है। समर्पण एक तरह का वादा होता है जो व्यक्ति स्वयं से अन्य के लिए करता है। यह ऐसा व्यक्तिगत गुण है जिसका प्रयोग किसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए किया जाता है।