अवैधा व्यापार से निपटने के लिए उज्ज्वला स्कीम

उज्ज्वला अवैध व्यापार से निपटने के लिए एक व्यापक स्कीम है। यह स्कीम वाणिज्यिक यौन शोषण के लिए महिलाओं और बच्चों का अवैध व्यापार रोकने, पीड़ितों के बचाव को सुगम बनाने तथा उनको सुरक्षित अभिरक्षा में रखने, बुनियादी सुविधाओं/जरूरतों की व्यवस्था करते हुए पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने, परिवार एवं समाज में पीड़ितों के एकीकरण को सुगम बनाने, पीड़ितों के सीमा-पारीय प्रत्यर्पण को सुगम बनाने के उद्देश्य से वर्ष 2007 में शुरू की गई थी, जिसे 1 अप्रैल, 2016 को संशोधित किए गए हैं।

  • स्कीम के पांच घटक हैं - निवारण, बचाव, पुनर्वास, पुनः एकीकरण तथा वाणिज्यिक यौन शोषण हेतु अवैध व्यापार के पीड़ितों का प्रत्यर्पण।