पोषण अभियान

प्रधानमंत्री ने 8 मार्च, 2018 को राजस्थान के झुंझुनू में पोषण अभियान की शुरुआत की। यह बेहतर पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण योजना है।

उद्देश्यः तकनीक केंद्रित रवैये और समेकन के जरिये कुपोषण, रक्तहीनता और बच्चों में कम वजन की समस्या को दूर करने के लिए काम करना।

  • किशोर लड़कियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं पर ध्यानाकर्षित करने के साथ ही कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए हर मुमकिन कोशिश करना। कुपोषण की समस्या को कम करने के लिए फिलहाल केंद्र और राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के अलग-अलग मंत्रालय/विभाग अपने-अपने स्तर पर काम करते हैं। पोषण अभियान इस तरह की सभी योजनाओं के लिए समन्वय संबंधी जरूरी प्लेटफॉर्म मुहैया कराएगा। इससे कुपोषण की दिशा में समन्वित तरीके से काम करने को बढ़ावा मिलेगा।

बल श्रम प्रतिष्जेधा के प्रभावी प्रवर्तन हेतु एक मंच (पेंसिल पोर्टल)

  • यह बाल श्रम के पीड़ितों को बचाने और उनका पुनर्वास करने में प्रधान साधन बन गया है।

बचपन बचाओ आंदोलन

  • यह बाल अधिकारों के संघर्ष करने वाला देश का सबसे लंबा आंदोलन है। नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी द्वारा ने इसकी शुरुआत वर्ष 1980 में की गई थी।
  • मिशनः बच्चों को बाल सुलभ समाज प्रदान करने के लिये रोकथाम, प्रत्यक्ष हस्तक्षेप, सामूहिक प्रयास और कानूनी कार्रवाई के माध्यम से बच्चों को दासता से मुक्त कराना, उन्हें पुनः स्थापित करना, शिक्षित करना।
  • इस आंदोलन ने भारत में 85,000 से अधिक बच्चों को शोषण से मुक्त कर उनके लिए शिक्षा और पुनर्वास की व्यवस्था की है।