कोविड-19 महामारी से उत्पन्न होने वाले जोखिमों के बीच पर्यटन के सुरक्षित संचालन कार्यों को जारी रखने और जोखिमों को कम करने के लिए आतिथ्य उद्योग की सहायता के लिए, पर्यटन मंत्रालय ने आतिथ्य उद्योग के लिए मूल्यांकन, जागरूकता और प्रशिक्षण के लिए प्रणाली (साथी) नामक एक पहल आरम्भ किया है तथा इसके सफल क्रियान्वयन हेतु भारतीय गुणवत्ता परिषद (क्यूसीआई) के साथ भागीदारी की है।