सरकार देश में 17 ‘प्रतिष्ठित पर्यटक स्थल’ विकसित करेगी, जो विश्व स्तर के पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित होंगे, ये स्थल अन्य पर्यटन स्थलों के लिये एक मॉडल के रूप में कार्य करेंगे। पर्यटन मंत्रालय ‘प्रतिष्ठित पर्यटक स्थल’ (प्बवदपब ज्वनतपेज ैपजमे) पहल के कार्यान्वयन के लिये नोडल मंत्रालय है। इस पहल का उद्देश्य भारत की सॉफ्ट पावर को बढ़ाना है।
विजनः पर्यटन मंत्रालय स्थलों को गंतव्य से समग्रता से जोड़ने, स्थल पर पर्यटकों के लिये बेहतर सुविधाओं/अनुभव सुनिश्चित करने, कौशल विकास, स्थानीय समुदाय की भागीदारी, प्रचार और ब्रांडिंग तथा निजी निवेश के माध्यम से इन स्थलों को विकसित करने की दिशा में कार्य करेगा।