विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर ) 2017 के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अतुल्य भारत 2.0 अभियान के ‘एडॉप्ट ए हेरिटेज’ प्रोजेक्ट को लॉन्च किया था।
अतुल्य भारत 2.0 अभियान विशिष्ट प्रचार योजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करता है, जबकि इसका ‘एडॉप्ट ए हेरिटेज’ (Adopt a Heritage) प्रोजेक्ट सार्वजानिक क्षेत्रों, निजी क्षेत्र की कंपनियों और व्यक्तियों को पर्यटन सुविधाओं के विकास के लिये विरासत स्थलों को बढ़ावा देने की योजना बनाएगा।