जन स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली

नीति आयोग ने विजन 2035: भारत में ‘जन स्वास्थ्य निगरानी’ नाम से एक श्वेत-पत्र जारी किया है, जिसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य मुद्दों से संबंधित सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल जैसी घटनाओं के प्रबंधन में क्षेत्रीय और वैश्विक नेतृत्व प्रदान करने हेतु भारत को पूर्णतः सक्षम बनाना है।

  • यह श्वेतपत्र भाविष्योंमुखी, उत्तरदायी, एकीकृत और स्तरित सार्वजनिक स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली की परिकल्पना करता है।

प्रणाली की आवश्यकताः इसके तहत संक्रामक रोगों और गैर-संचारी रोगों से उत्पन्न होने वाली महामारियों जैसे-टी.बी., निपाह आदि के संबंध में पूर्वानुमान/ भविष्यवाणी करने और उनसे निपटने की तैयारी में सहायता मिलेगी।

  • इसमें वास्तविक समय में कार्रवाई योग्य चिकित्सा डेटा के अनुपालन की दिशा में मानक प्रोटोकॉल को निर्मित करने में मदद मिल सकती है।
  • इससे छिपी हुई रोग सम्भावानों और संक्रमण के स्रोतों की पहचान, तीव्र संचरण श्रृंखला को अवरुद्ध करना तथा परिणामी रुग्णता, विकलांगता या मृत्यु दर को सीमित करना शामिल है।