हेल्थ इंश्योरेंस फ़ॉर इण्डियाज मिसिंग मिडिल रिपोर्ट

29 अक्टूबर, 2021 को नीति आयोग ने हेल्थ इंश्योरेंस इण्डियाज मिसिंग मिडिल पर रिपोर्ट जारी की।

  • इस रिपोर्ट के अनुसार कम से कम 30 प्रतिशत आबादी स्वास्थ्य के लिए किसी भी प्रकार की वित्तीय सुरक्षा से वंचित है, जिसे मिसिंग मिडिल कहा जाता है।
  • मिसिंग मिडिल वंचित गरीब वर्गों और अपेक्षाकृत अच्छी तरह से संपन्न संगठित क्षेत्र के बीच स्थित आबादी का गैर-निर्धन वर्ग है। यह वर्ग अंशदान वाले स्वास्थ्य बीमा के लिए भुगतान करने की वित्तीय क्षमता के बावजूद, निर्धन कर देने वाले स्वास्थ्य व्यय के प्रति प्रवण होता है।
  • यह मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार (कृषि और गैर-कृषि) अनौपचारिक क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्रों में अनौपचारिक, अर्द्ध-अनौपचारिक एवं औपचारिक व्यवसायों की एक विस्तृत सृंखला का सृजन है।