यह एक विशेष कानून है, जो बच्चों के साथ किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के यौन कृत्यों को अपराध के दायरे में लाता है। इस कानून में विशेष अदालतों की स्थापना और अपनायी जाने वाली न्याय प्रक्रिया से संबंधित प्रावधान किया गया है।
POCSO अधिनियम, 2012 के संबंध में
यह लैंगिक हमला, लैंगिक उत्पीड़न और अश्लील साहित्य के अपराधों से बालकों (18 वर्ष से कम आयु) को संरक्षण प्रदान करने वाला एक व्यापक कानून है।