औसत शीर्ष सीपीआई-संयुक्त मुद्रास्फीति 2021-22 (अप्रैल-दिसंबर) में सुधरकर 5.2 प्रतिशत हुई, जबकि 2020-21 की इसी अवधि में यह 6.6 प्रतिशत थी।
ऐसा निम्नलिखित कारणों से हुआ
सीपीआई-सी तथा डब्ल्यूपीआई मुद्रास्फीति के बीच अंतर
प्रभावः सरकारी प्रतिभूतियों में निवेश करने वाले, ऋण प्रदान करने वाले, निश्चित आय वर्ग वाले, बचत पर, भुगतान संतुलन पर नकारत्मक प्रभाव पड़ता है, जबकि ऋणी, संयुक्त पूंजी कंपनियों के निवेशक, किसान, उत्पादक तथा उद्यमी वर्ग लाभावन्वित होता है।