नवम्बर, 2021 में तेलंगाना के पोचमपल्ली गांव को संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन UNWTO) द्वारा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों में से एक के रूप में चुना गया।
प्रमुख बिंदुः पोचमपल्ली, तेलंगाना के नलगोंडा जिले का एक कस्बा है और इसे अक्सर उत्कृष्ट साड़ियों के लिये भारत के सिल्क सिटी के रूप में जाना जाता है, जिसे इकत (IKAT) नामक एक अनूठी शैली के माध्यम से बुना जाता है।