पीसीए ढांचा (त्वरित सुधार कार्यवाई फ्रेमवर्क)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के लिए त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (PCA) ढांचा पेश किया और यह 31 मार्च, 2022 को या उसके बाद एनबीएफसी (NBFC) की वित्तीय स्थिति के आधार पर 1 अक्टूबर, 2022 से लागू होगा। इसके इसके तहत कुछ खास मापदंडों के आधार पर बैंकों की वित्तीय स्थिति का आंकलन किया जाता है।

  • संशोधित ढांचे में निगरानी के लिए कैपिटल, परिसंपत्ति गुणवत्ता और लेवरेज जैसे मापदंड शामिल होंगे। इस फ्रेमवर्क का उद्देश्य सुपरवाइज हो रही संस्था में सुधार के लिए सही समय पर सही उपायों का लागू करना है।