नेटवर्क फ़ॉर ग्रीनिंग फ़ाइनेंशियल सिस्टम

नेटवर्क फॉर ग्रीनिंग फाइनेंशियल सिस्टम’ (Network for Greening Financial System-NGFS) 83 केंद्रीय बैंकों और वित्तीय पर्यवेक्षकों का एक नेटवर्क है, जिसका उद्देश्य हरित वित्त को बढ़ाने और जलवायु परिवर्तन के लिए केंद्रीय बैंकों की भूमिका को विकसित करना है।

  • ‘नेटवर्क फॉर ग्रीनिंग फाइनेंशियल सिस्टम’ (एनजीएफएस) की स्थापना 2017 में हुई थी। दरअसल इस नेटवर्क की शुरुआत वर्ष 2017 में फ्रांस के पेरिस में हुई ‘वन प्लैनेट समिट’ (One Planet Summit) में की गयी थी। उस समय इस नेटवर्क को 8 संस्थापक केंद्रीय बैंकों द्वारा लॉन्च किया गया था।
  • वर्तमान में ‘नेटवर्क फॉर ग्रीनिंग फाइनेंशियल सिस्टम’ (एनजीएफएस) के सचिवालय को ‘बंक डी फ्रांस’ (ठंदुनम कम थ्तंदबम) द्वारा होस्ट किया जाता है।
  • उल्लेखनीय है कि एनजीएफएस को ‘सेंट्रलबैंकिंग डॉट कॉम’ द्वारा वर्ष 2020 की सर्वश्रेष्ठ हरित पहल से सम्मानित किया गया है।